Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

विधान बचाना हमारा लक्ष्य, प्रयागराज में बोले राहुल गांधी-जातीय जनगणना से बच रही है बीजेपी

sv news


कांग्रेस नेता ने दावा किया कि बातचीत में उन्होंने बताया कि राहुल जी जिंदगी में सिर्फ मेरे पिता ने मेरी इज्जत की और किसी ने इज्जत नहीं दी। ये सुनने के बाद मैं सोच रहा था कि इतना हुनर होने के बाद भी इन्हें किसी ने इज्जत नहीं दी..

प्रयागराज (राजेश शुक्ल)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी आज प्रयागराज दौरे पर हैं। इस दौरान वह संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने दावा किया कि संविधान को बचाना ही हमारा लक्ष्य है। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि 90ः लोग सिस्टम का हिस्सा नहीं हैं। उनके पास आवश्यक कौशल, प्रतिभा है लेकिन वे सिस्टम से जुड़े नहीं हैं। इसलिए हम जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं। भाजपा नेता कह रहे हैं कि जाति जनगणना के बाद ओबीसी वर्ग दिया जाएगा। 

राहुल ने कहा कि हम विभिन्न समुदायों की सूची चाहते हैं। हमारे लिए जाति जनगणना सिर्फ जनगणना नहीं है, यह नीति निर्माण की बुनियाद है। उन्होंने यहा भी कहा कि सिर्फ जाति जनगणना कराना ही काफी नहीं है, धन का वितरण कैसे हो रहा है, यह समझना भी जरूरी है... यह पता लगाना भी जरूरी है नौकरशाही, न्यायपालिका, मीडिया में ओबीसी, दलितों, श्रमिकों की भागीदारी कितनी है? उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मैं रायबरेली गया था। वहां मुझे मोची की दुकान दिखी, इसलिए मैं वहां बैठ गया। मैं समझना चाहता था कि आखिर वो कैसे काम करते हैं। 

 नफरत की फसल काटने वालों की सियासी जमीन सदा के लिए हो गई बंजर

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि बातचीत में उन्होंने बताया कि राहुल जी जिंदगी में सिर्फ मेरे पिता ने मेरी इज्जत की और किसी ने इज्जत नहीं दी। ये सुनने के बाद मैं सोच रहा था कि इतना हुनर होने के बाद भी इन्हें किसी ने इज्जत नहीं दी। देश में ऐसे हजारों लोग हैं, जिनके साथ ऐसा हर रोज हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने मिस इंडिया की लिस्ट निकाली। उनमें एक भी दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक महिला नहीं है. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को संविधान की ताकत दिखा दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad