Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पुलिस भर्ती परीक्षा में धक्का-मुक्की से महिला अभ्यर्थियों को परेशानी, दिन भर मची रही अफरा-तफरी

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न होने के बाद यूपी रोडवेज की बसों में इस सीजन की सर्वाधिक भीड़ जुटी। पूर्वांचल के तमाम जिलों में जाने वाली बसें परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों से ठसाठस गई। बसों में बैठने को लेकर देर शाम तक अभ्यर्थियों में हाय तौबा मची रही। भीड़ देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने वर्कशॉप में खड़ी कई बसें मंगवा ली। इस दौरान महिला अभ्यर्थियों को ज्यादा दिक्कत हुई। बसों में चढ़ने के दौरान हुई धक्का मुक्की से कुछ महिला अभ्यर्थी असहज भी हो गईं।बसों में एडमिट कार्ड दिखाकर फ्री सफर की छूट मिलने की वजह से ट्रेनों के मुकाबले रोडवेज बसों में सफर करने वालों की संख्या कहीं ज्यादा रही। इस दौरान एसी बस में चढ़ने को लेकर अभ्यर्थियों में ज्यादा क्रेज रहा। लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर रूट पर चलने वाली जनरथ बसें चंद मिनट में ही भर जाती रहीं। दूसरी पॉली की परीक्षा खत्म होने के बाद सिविल लाइंस बस स्टेशन पर एकाएक भीड़ बढ़ गई। भीड़ के मुकाबले वहां बसें कम पड़ गईं। आनन फानन में वर्कशॉप में खड़ी कई बसें सिविल लाइंस बस स्टेशन पर मंगवाई गईं। तमाम अभ्यर्थी बसों की खिड़की के रास्ते अंदर घुस गए। जौनपुर जा रही छात्रा रश्मि शुक्ला ने बताया कि धक्का मुक्की ज्यादा होने से वह बस में नहीं चढ़ सकी। इसलिए अब ट्रेन से ही वह जौनपुर जाएंगी। इसी तरह गोपीगंज जा रही छात्रा शिवानी पटेल ने कहा कि रोडवेज प्रशासन को चाहिए कि वह महिलाओं के लिए अलग बस चलाएं।
शिवानी अपने पिता के साथ बाद में एक टैक्सी से गोपीगंज के लिए रवाना हुई। एआरएम सिविल लाइंस जयकरन ने बताया कि आज भीड़ शाम को ज्यादा रही। फिर भी अभ्यर्थियों के लिए पर्याप्त संख्या में बसों का यहां इंतजाम किया गया। कहा कि जौनपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, कानपुर आदि रूट पर जाने वाले अभ्यर्थी ज्यादा रहे। बताया कि दिन भर में बस स्टेशन पर 800 से ज्यादा बसों की आवाजाही हुई।

बृहस्पतिवार 22 अगस्त को प्रयागराज रीजन की बसों में तकरीबन 5700 अभ्यर्थियों ने फ्री सफर किया। शुक्रवार को कितने अभ्यर्थियों ने सफर किया, उसके आंकड़े शनिवार को आएंगे। - एमके त्रिवेदी, क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपी रोडवेज।

रेल और बस स्टेशन के बाहर खोला पूछताछ केंद्र

पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इलाहाबाद टेंपो टैक्सी ई रिक्शा यूनियन की ओर से पूछताछ केंद्र खोला गया। प्रयागराज जंक्शन और सिविल लाइंस बस स्टेशन के बाहर खोले गए केंद्र में अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचने वाले मार्ग आदि के बारे में बताया गया। इस दौरान विनोद चंद्र दुबे, रघुनाथ द्विवेदी, रमाकांत रावत, आमिक खान, बबलू जायसवाल, रिंकू राय आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad