प्रयागराज (राजेश सिंह)। बीते 20 जुलाई को केंद्रीय कारागार नैनी से भागे बंदी कालीचरण को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। वह महोबा जिले के रहने वाला है। 5 मार्च को महोबा से केंद्रीय कारागार नैनी लाया गया था। गैंग रेप के मामले में उसे और उसके बहनोई को 20 साल की सजा दी गई थी। फरार बंदी कालीचरण की पकड़ के लिए एसओजी और नैनी पुलिस की तीन टीमें लगाई गई थीं। बृहस्पतिवार सुबह टीम को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिल गई।