प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रभारी जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में दधिकांदों मेला के आयोजन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बंध में दधिकांदों मेला आयोजन समितियों के सदस्यों एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में दधिकांदों मेला आयोजन समितियों के सदस्यों से मेले के सकुशल आयोजन के सम्बंध में सुझाव मांगे गये, जिसपर समितियों के सदस्यों के द्वारा ढीले एवं जर्जर विद्युत तारों को सही कराने, साफ-सफाई, पेयजल एवं चौड़ीकरण हेतु तोड़े गये मार्गों एवं नालियों को ठीक कराये जाने, पेड़ो की छटाई, सीवर का ढक्कन सड़क के लेबल पर किए जाने, सभी गलियों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था किए जाने व ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था किए जाने हेतु कहा गया।
प्रभारी जिलाधिकारी ने नगर निगम, विकास प्राधिकरण, पीडब्लूडी, विद्युत व अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को बुधवार को ही दधिकांदों मेला वाले स्थलों का भ्रमण कर आयोजन समितियों के सदस्यों के द्वारा बैठक में उठाये गये बिंदुओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को दधिकांदों मेला लगने वाले स्थानों तथा मार्गों पर ढीले एवं जर्जर तारों को तत्काल ठीक कराने, पीडीए के द्वारा चौड़ीकरण हेतु तोड़े गये नालियों एवं सड़कों को आवागमन योग्य बनाने व नगर निगम को साफ-सफाई, एण्टीलार्वा का छिड़काव, फागिंग, पीने के पानी, स्ट्रीट लाइटों एवं मार्गों को तत्काल ठीक कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दधिकांदों मेला वाले स्थलों पर एम्बुलेंस तथा चिकित्सकों की टीम की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया है तथा अग्निशमन विभाग को मेला वाले स्थलों पर अग्निशमन की गाड़ियों की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है।
प्रभारी जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर को सम्बंधित क्षेत्रों के अपर नगर मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों को क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। प्रभारी जिलाधिकारी ने दधिकांदों मेला आयोजन समितियों को अपने वालंटियर नियुक्त करने तथा उनकी सूची उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है।
इस अवसर पर डीसीपी नगर दीपक भूकर ने कहा कि मेले में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा बलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की जायेगी तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि दधिकांदों मेला कार्यक्रम चूंकि एक धार्मिक कार्यक्रम है अतः धार्मिक कार्यक्रम को शोभनीय व उसकी गरिमा को बनाये रखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर डीजे में केवल भक्ति संगीत ही बजाया जाये। इस अवसर पर एडीएम सिटी मदन कुमार, अपर नगर मजिस्टे्टरगण सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के साथ-साथ दधिकांदों मेला आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।