सोमेश्वर महादेव मंदिर पर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का दिखा नज़ारा
नैनी, प्रयागराज (अखिलेश शुक्ल)। नई किरण सेवा संस्था एक सामाजिक संस्था है यह संस्था हमेशा गरीबों की मदद के लिए सबसे आगे रहती है किसी को कोई भी दिक्कत होती है तो संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहेल सिद्दीकी के निर्देश अनुसार तत्काल उनकी सुनवाई होती है ऐसे ही सावन के तीसरे सोमवार पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहेल सिद्दीकी उर्फ कैफ़ी सुल्तान के निदेशक अनुसार नैनी के सोमेश्वर महादेव मंदिर पर लोगों को प्रसाद वितरण किया गया और बताया गया कि मैं मुस्लिम हूं लेकिन मेरे अंदर किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं है ऐसे ही आप लोग भी हिंदू मुस्लिम का भेदभाव खत्म करिए हम सब भाई-भाई हैं एक दूसरे के लिए सब खड़े रहिए और संस्था की तरफ से लोगों को जागरूक किया गया कि आपस में कोई भेदभाव न रखें किसी राजनीति के चक्कर में ना आए अगर कोई बात होती है तो हम सभी एक दूसरे के काम आएंगे कोई नेता नहीं काम आएगा। संस्था में सहयोग करने वाले नई किरण सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहेल सिद्दीकी उर्फ कैफ़ी सुल्तान राष्ट्रीय सचिव शिवकुमार भारतीय अमरजीत डॉक्टर योगेंद्र दुबे एजाज अहमद मोहम्मद अरशद निर्माता सुदर्शन सबीना बेगम राष्ट्रीय महासचिव अस्वक सिद्दीकी उपस्थित रहे।