प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के कटरा में कोचिंग की छत से कूदकर जान देने के मामले में छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने छात्रा के दोस्त सौरभ और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पिता भूपेंद्र नाथ त्रिपाठी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि आरोपी सौरभ उनकी बेटी को परेशान करता था। घटना से पहले सौरभ ने उसे मारा-पीटा और उसका मोबाइल भी तोड़कर फेंक दिया था।
बता दें कि दोस्त से झगड़े के बाद कटरा में जहाज चौराहे के पास स्थित एक कोचिंग संस्थान की छत से छात्रा ने कूदकर जान दे दी थी। गंभीर अवस्था में उसे एसआरएन ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। भदोही के रोही गांव निवासी भूपेंद्र नाथ त्रिपाठी अल्लापुर के नगरहा तिराहा में किराये का मकान लेकर अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह पंडिताई करके परिवार चलाते हैं। दीपाली (22) उनकी तीन बेटियों में दूसरे नंबर की थी।
प्रत्यक्षदर्शी मो. सामिक ने बताया कि छात्रा सुबह करीब 11 बजे जहाज चौराहे के पास एक युवक के साथ दुकान के सामने खड़ी होकर बातचीत कर रही थी। अचानक दोनों में कहासुनी होने लगी। करीब ढाई घंटे तक दोनों नोक-झोंक करते रहे।
इसी बीच युवक ने छात्रा का फोन छीनकर सड़क पर पटक दिया। छात्रा ने विरोध किया तो युवक ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इससे आक्रोशित होकर वह सामने स्थित क्लाइमेक्स कोचिंग के दूसरे तल पर पहुंची और वहां से छलांग लगा दी। उसके नीचे गिरते ही आसपास के लोग दौड़े और उसे पास ही स्थित अस्पताल में ले गए। जहां गंभीर हालत देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया था। तब तक पुलिस भी पहुंच गई और युवती को एसआरएन ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, घटना के बाद लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जिससे देर रात तक पूछताछ होती रही। बुधवार को पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पिता का यह भी आरोप है कि सौरभ ने अपने दोस्तों के साथ बाल खींचकर उनकी बेटी को मारा पीटा। जिससे उसका पैर टूट गया। इसके बाद दीपाली को कोचिंग सेंटर की छत पर ले जाकर धक्का दे दिया।