मऊ/मिर्जापुर (राजेश सिंह)। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकताओं ने एससीएसटी आरक्षण कोटा में कोटा वापस की मांग को लेकर भारत बंद का आह्वान किया। बंद का कोई असर नहीं दिखा। कार्यकर्ता नारेबाजी करते चल रहे थे। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर के भीटी स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल से निकला जुलूस गाजीपुर तिराहा से होता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
मिर्जापुर में भारत बंद को लेकर हो रहा प्रदर्शन
भारत बंद को लेकर जिले में बुधवार को जगह जगह प्रदर्शन किया गया। बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, आजाद अधिकार सेना पार्टी, भीम सेना, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले, आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति, चंद्रशेखर आजाद समाज पार्टी के द्वारा किया जिले भर में प्रदर्शन किया गया।
समाजवादी पार्टी, आजाद अधिकार सेना, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके पहले बहुजन समाज पार्टी ने जुलस निकाल कर सिटी क्लब के मैदान मे प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को कंट्रोल करने के लिए भारी संख्या में जगह-जगह पुलिस लगाई गई है। बसपा कार्यकर्ताओं ने एससी एसटी आरक्षण कोटा वापस करने की मांग को लेकर भारत बंद का आह्वान किया है लेकिन जिले में इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है।