सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में फोर्स तैनात, सादे वर्दी में भी पुलिस के जवान रहे तैनात
सपा पार्टी के नेताओं ने चकिया मुख्यालय पर भी किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन, हर जगह पुलिस करती रही चक्रमण।
विपक्षी दलों के " भारत बंद " के आह्वान को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए।
चंदौली (राजेश यादव)। सर्वोच्च न्यायालय ने विगत दिनों अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आरक्षण मामले में केंद्र सरकार व राज्य सरकार को निर्देश दिया कि सरकारी आरक्षण में वर्गीकरण और क्रिमी लेयर की व्यवस्था लागू करें। सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी की तरह ही एससी,एसटी के क्रीमी लेयर में आए लोगों को आरक्षण न देने का आदेश दिया है।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय का यह निर्देश असंवैधानिक है।इसी मामले को लेकर एससी एसटी ओबीसी संगठनों ने पूरे देश में भारत बंद करने का आह्वान किया है। जिसमें अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के लिए न्याय और समानता की मांग शामिल है। जिसके विरोध स्वरूप आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति समेत अन्य विपक्षी दलों ने भारत बंद का आह्वान किया है।
अपने इस प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी ने उप जिलाधिकारी महोदय चकिया द्वारा महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ,महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार नई दिल्ली को ज्ञापन सौंपा गया तथा यह अनुरोध किया गया कि मांगे पूरी न होने पर हम सभी लोग अपनी लड़ाई आगे जारी रखेंगे।
ज्ञापन देने के लिए सम्मिलित प्रदर्शन कारियों में प्रभु नारायण यादव अध्यक्ष विधानसभा चकिया, जितेंद्र कुमार एडवोकेट पूर्व विधायक चकिया,सुदामा सिंह यादव सचिव,विनोद यादव सचिव, मातृ शक्ति नीलम जी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, समीम अहमद सचिव,मुश्ताक अहमद मुख्य सचिव, सूबेदार कुशवाहा, सुभाष प्रसाद, मनोज यादव, अमित यादव ,मुख्तार अहमद, रामनिवास यादव, राकेश मोदनवाल, नौशाद भाई,जगनारायण यादव के अलावा अनगिनत लोग मौजूद रहे।