मेजारोड, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड बाजार में बुधवार को दोपहर बसपा कार्यकर्ताओं ने दलित आरक्षण में उपवर्गीय कोटा निर्धारित किए जाने की छूट दिए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बसपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। मेजारोड चौराहे पर बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक तौर पर विरोध जताते हुए प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। हालांकि पुलिस प्रशासन सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर अलर्ट रहा। प्रदर्शन कर रहे बसपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी की सरकार संविधान से छेड़छाड़ कर आरक्षण को खत्म करना चाहती हैं। अगर उनकी ऐसी मंशा नहीं है तो उन्हें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ उचित कदम उठाना चाहिए। जिस तरह से दलित आरक्षण में उप वर्गीय कोटा निर्धारित किया जाएगा। उसी तरह से आने वाले दिनों में ओबीसी कोटे में भी अलग से कोटा फिक्स कर दिया जाएगा। संगठनों का कहना है कि बीजेपी की सरकार दलितों और पिछड़ों को आपस में लड़ाना चाहती हैं। इस दौरान चंद्रकांत गौतम (पूर्व जिला सचिव बसपा), सुरेश गौतम (पूर्व विधान सभा अध्यक्ष बसपा मेजा), आनंद जैसल (वरिष्ठ नेता बसपा), अनिल गौतम (अधिवक्ता), धीरेंद्र राव अम्बेडकर (युवा नेता बसपा), पियूष सक्सेना (एडवोकेट), सिद्धार्थ जैसल (एडवोकेट), लाल साहब, रंजीत राव, विमल गौतम, रजनीश गौतम, अभय चौधरी सहित कई बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।