प्रयागराज (राजेश सिंह)। आरटीओ कार्यालय नैनी, प्रयागराज आफिस में नियुक्त कम्प्यूटर आपरेटर खुल्लम-खुल्ला सुविधा शुल्क लेकर बायोमेट्रिक करता है। सुविधा शुल्क न देने वालों को दूसरी खिड़की पर भेजकर परेशान करता है। कुछ पीड़ितों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की लेकिन दबंग कम्प्यूटर आपरेटर पर कानून का भी डर नहीं है। फिलहाल वायरल वीडियो का सूरज वार्ता पुष्टि नहीं करता।
लोगों का आरोप है कि कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा फोटो बायोमेट्रिक करने के लिए 100 रुपए प्रति आवेदक से खुलेआम लेता हैं, न देने पर खामियां बता कर दूसरी खिड़की पर भेज कर परेशान किया जाता है। पीड़ित व्यक्ति ने कम्प्यूटर आपरेटर की करतूतों का वीडियो रिकॉर्डिंग कर उच्च अधिकारियों सहित विभागीय मंत्री और सीएम को भेजा है।जो वीडियो में साफतौर से दिखाई और सुनाई दे रहा है।