सड़क चौड़ीकरण का कार्य धीमी गति से होने से अधिकारियों के प्रति लोगों में रोष
सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने टूटी पाइप लाइन की मरम्मत करवाई
नैनी, प्रयागराज (अखिलेश शुक्ल)। नैनी रेलवे स्टेशन रोड पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य आज लगभग छह महीनों से चल रहा है। नैनी स्टेशन चौकी के समीप सड़क के बगल में मंगलवार को लगभग 6 से 8 फीट के गड्ढे की खुदाई की गई थी। गड्ढा खुदाई के दौरान जेसीबी मशीन ने पानी पाइप लाइन को तोड़ दिया और वहां से कर्मचारी रफूचक्कर हो गए, जिसके बाद से ही सड़क तालाब का रूप लेने लगी थी।
अब सवाल यह उठता है कि यदि कोई वाहन चालक किनारा समझ कर निकलना चाहे और गलती से वाहन उसका उक्त गड्ढे में चला जाए तो मौत होना निश्चित है लेकिन लापरवाह अधिकारियों के इस रवैए से स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इस गड्ढे में किसी भी तरह की अनहोनी घटती है तो उसके जिम्मेदार ये लापरवाह अधिकारी ही होंगे जो कार्य को कछुए की चाल की तरह करवा रहे हैं जिससे की स्थानीय व्यापारियों का रोजगार भी मर गया है। लेकिन छह महीने से ऊपर होने को है लेकिन सड़क चौड़ीकरण के कार्य में कोई भी तेजी नहीं नजर आ रहा है।
अधिकारी इस बात की गंभीरता पर चुप्पी साधे बैठे हैं जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। स्थानीय निवासी डॉ मोनू केसरवानी, गुलफाम, अरुण केसरवानी, अन्नू केसरवानी,मनीष केसरवानी आदि बताते हैं कि अभी कुछ दिन पहले ही एक ई-रिक्शा में परचून का सामान एक व्यापारी ले जा रहा था जो कि सड़क पर बने गड्ढे की वजह से पलट गया था उसमें काफी नुकसान हुआ था। बस गनीमत रही की ई रिक्शा चालक को गंभीर चोटें नहीं आई थी। लेकिन इन दिनों इस सड़क की स्थिति और भी दयनीय हो चुकी है जिसमें की यदि कोई वाहन चालक धोखा खाता है तो उसकी मौत निश्चित हो सकती है, क्योंकि इसी रोड से लोग ट्रेन से उतरे यात्रियों को अपने वाहन से बिठाकर हर रोज शहर के लिए जाते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर खबर वायरल होते ही अधिकारियों ने बुधवार को पाइप लाइन को ठीक करवाया जिससे की सड़क पर पानी भरना बंद हो गया है लेकिन उक्त खतरनाक गड्ढे के लिए अधिकारियों ने कोई बैरिकेडिंग नहीं लगवाया है। जिससे की दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।