झूंसी, प्रयागराज (जितेन्द्र शुक्ल)। कामता सिंह गर्ल्स पीजी कॉलेज पटेल नगर, झूँसी परिसर में हरियाली तीज मनाई गई। पारंपरिक हरियाली तीज के बारे में शिक्षिकाओं ने छात्राओं को जानकारी दी। कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ किरन गिरि ने बताया यह आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का पर्व है। शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में इसे उत्सव के रुप में मनाया जाता है। छात्राओं ने एक दूसरे को रक्षा सूत्र दे कर बधाई दी। छात्राओं ने सावन का झूला डाल कर जश्न भी मनाया। डॉ नीलम तिवारी, डॉ अनुपम सिंह, डॉ प्रार्थना यादव, अनीता सिंह, पुष्पलता सिंह, डॉ सुनीता सिंह, फ़रहीना बानो, श्वेता कुशवाहा, डॉ प्रीति कुशवाहा, डॉ मणिमाला, राजेश कुमारी, पूजा कुमारी, आँचल दुबे, दीप्ति द्विवेदी, श्रद्धा मिश्रा आदि उपस्थित रहीं। प्रबंधक नीरज सिंह ने सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी।