प्रयागराज (राजेश सिंह)। सराय इनायत थाना क्षेत्र के सरपतीपुर गांव में रविवार की दोपहर लोगों ने मतांतरण के नाम पर जमकर हंगामा किया। बताया गया कि गांव में करीब 10 वर्ष पहले बिंद बस्ती में एक जमीन लेकर चर्च बनाया गया है। लोगों का आरोप है कि गांव की बहू बेटियों को चर्च के अंदर धर्म परिवर्तन कराया जाता है।
आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्ष आशीष प्रजापति, रामकृपाल प्रजापति,बाबा बिंद,भोला गौड़ राजेश यादव विजय बिंद आदि शनिवार को गांव में होने वाली रामलीला के लिए चंदा इकट्ठा करने निकले थे इसी दरम्यान गांव के 30 से 35 घरों के लोगों ने कहा कि हम लोगों ने धर्म परिवर्तन कर लिया है।