प्रयागराज (राजेश सिंह)। तालाब के पट्टों के आवंटन में मछुआरों को पहली प्राथमिकता मिलनी चाहिए थी, लेकिन यहां कुछ अनियमितताएं हुई हैं। तालाब के पट्टे दूसरे को दे दिए गए। इसके अलावा पट्टे धारक को मुख्यमंत्री संप्रदा योजना के तहत मछुआरों को मछली पालने में आर्थिक मदद के तौर पर मिलने वाला पैसा भी दूसरों को दे दिया गया।
मत्स्य पालन के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को सरकार की तरफ से किसान क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था की गई है। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 2300 लोगों ने फॉर्म जमा किया है। लेकिन अब तक सिर्फ 168 लोगों को ही कार्ड मिल पाया है। मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा कि योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ जांच बैठाई गई है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी। मंत्री निषाद रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों से गांवों में तालाबों की स्थिति का जायजा लिया।