Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाकुंभ से पहले शराब माफिया सचिन दत्ता की तर्ज पर माफिया डॉन पीपी को बनाया जूना अखाड़े का मठाधीश

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। संगम की रेती पर प्रयागराज महाकुंभ से पहले माफिया डॉन पीपी को पंचदश नाम जूना अखाड़े का मठाधीश बनाने के मामले में संत समाज में हंगामा खड़ा हो गया है। अल्मोड़ा जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे माफिया डॉन प्रकाश पांडेय ' पीपी' को जूना अखाड़े ने नया नाम प्रकाशानंद गिरि दिया है। पहल दो दिन पहले प्रकाशानंद को जेल में ही श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा का संत और मठाधीश बनाने का एलान किया गया।
सर पर खड़े महाकुंभ को देखते हुए इस मामले में जूना अखाड़ा आलोचनाओं से घिर गया है। इस मामले में हो रही किरकिरी के बाद अखाड़ा प्रबंधन बैकफुट पर आ गया है। जग विदित है कि अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी दाऊद को मारने के लिए करांची तक पहुंच गया था।
जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक महंत हरिगिरि ने शनिवार को अमर उजाला से कहा कि इस मामले पर जांच बैठा दी गई है। उन्होंने कहा कि, हर किसी को जीवन में स्वेच्छा से सनातन की शरण में आने का अधिकार है, इसलिए सनातन की शरण में आए माफिया पीपी को अकेला छोड़ उससे किनारा नहीं किया जा सकता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad