Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

शार्ट सर्किट से प्रयागराज जंक्शन के फुट ओवरब्रिज पर लगी आग, जान बचाकर भागे यात्री

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड स्थित लाइन शाह बाबा मजार फुट ओवर ब्रिज में शनिवार की रात आग लग गई। अचानक लगी आग से जंक्शन पर अफरा तफरी मच गई। आग लगने के दौरान पुल पर मौजूद यात्री इधर उधर भागने लगे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस दौरान फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। बाद में किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।


प्रयागराज जंक्शन पर रात 11.10 बजे के आसपास फुट ओवर ब्रिज संख्या दो जिसे लाइन शाह बाबा मजार पुल भी कहा जाता है, वहां लगी सिग्नलिंग की केबिल में पहले धुआं कुछ लोगों ने निकलता देखा। देखते ही देखते वहां आग बढ़ गई। इस दौरान आग से वहां काफी धुआं फैल गया। जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई तो मौके पर स्टेशन पर तैनात कर्मचारी एवं आरपीएफ जवान अग्नि शमन यंत्र लेकर वहां पहुंचे।
इस दौरान पुल पर मौजूद तमाम यात्री सीढ़ी द्वारा अन्य प्लेटफार्म की तरफ भागने लगे। उधर रेलवे प्रशासन ने बाद में पुल पर यात्रियों की आवाजाही रोक दी। स्टेशन निदेशक वीके द्विवेदी समेत कई अन्य अफसर भी मजार पुल पर पहुंच गए। स्टेशन निदेशक ने ही वहां अग्निशमन यंत्र थाम लिया और आग बुझाने के लिए जुट गए।
उधर कंट्रोल को मैसेज देने के बाद तकरीबन 15 मिनट के लिए वहां रेल संचालन भी ऐहतियातन रोक दिया गया। रात 11.30 बजे के आसपास आग पर कंट्रोल पाया जा सका। हालांकि तब तक फायर बिग्रेड की टीम भी वहां पहुंच चुकी थी। वहां जांच के प्राथमिक जांच के दौरान सिगनलिंग केबल में शार्ट सर्किट बताया गया।
अफसरों ने कहा कि आग इसी वजह से लगी होगी। इस बारे में उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी का कहना है कि आग लगने की घटना रात 11.15 बजे रिपोर्ट हुई। उसे 15 मिनट में बुझा लिया गया। आग क्यों लगी इसकी जांच की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad