मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
आठ सितम्बर को बड़ा इतवार के दिन बाबा बोलन नाथ धाम पर लगने वाले विशाल मेला में मेजा पुलिस के साथ डीसीपीसी के 25 व आयोजक की ओर से 50 वालंटियर अपनी पैनी नजर रखेंगे। जिला अपराध निरोधक कमेटी के तहसील सचिव दिग्विजय सिंह ने बताया कि बोलन में को सकुशल संपन्न कराने के लिए कमेटी के 75 वालंटियर तैनात किए जाएंगे। इसके लिए थाना कमेटी प्रभारी हरीशंकर यादव, उरुवा ब्लॉक प्रभारी - मो.आफताब, मांडा थाना कमेटी प्रभारी अलाउद्दीन, सह थाना कमेटी प्रभारी विजय बहादुर पाल को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि मेले के चार भागों आरबीएस मोड़ पर, बोलन धाम मेन गेट पर, मंदिर परिसर के इर्द गिर्द, उरुवा मांडा तिराहा पर एवं एक टीम मेला के अंदर भ्रमणशील रहते हुए चोर उचक्कों पर पैनी नजर बनाए रखेंगे। मेला के आयोजक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मनीष गुप्ता, कैलाश गुप्ता ने बताया कि मेला की सुरक्षा के लिए 4 जोन में बांटा गया है। पुलिस और डीसीपीसी सदायों के अलावा कमेटी 50 वालंटियर मेला में भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय रहेंगे।