![]() |
दुर्घटना से गांव में गम व लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना क्षेत्र के समहन गांव के समीप मंगलवार को दुर्घटना हो गई थी। दुर्घटना में एक छात्रा की दर्दनाक मौत व चार छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। समहन गांव के सामने हाईवे पर हादसे में छात्रा की मौत के बाद ट्रेलर फूंकने, हाईवे जाम करने और पुलिस से धक्का-मुक्की करने में पुलिस ने कार्रवाई की है। गुरुवार को मेजा पुलिस ने डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने उन लोगों को नामजद किया है जिन लोगों का चेहरा हंगामा करने के दौरान कैमरे में कैद हुआ था। मंगलवार दोपहर अनियंत्रित ट्रेलर ने समहन गांव के सामने हाईवे पर साइकिल से घर जा रही पांच छात्राओं को रौंद दिया था। इसमें समहन गांव की इंटर की छात्रा रिद्धि की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं बलुहा गांव की सिमरन (16) ट्रेलर के नीचे फंस गई थी। तीन अन्य छात्राएं रितु (15) निवासी बलुहा, राधा (16) निवासी टिकुरी और नेहा (15) घायल हो गई थीं। हादसे से आक्रोशित हुए लोगों ने ट्रेलर में तोड़फोड़ करने के साथ आग लगा दी। साथ ही सड़क जाम कर दिया था। इतना ही नहीं समझाने पर पुलिस से भी धक्का-मुक्की भी की गई थी। करीब सवा दो घंटे तक सड़क जाम रही। इस दौरान वाहन दोनों तरफ फंसे रहे। मेजा थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने बताया कि सड़क जाम करने, ट्रेलर फूंकने और पुलिस से धक्का-मुक्की करने के आरोप में डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ बृहस्पतिवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि उन लोगों के नाम एफआईआर में शामिल किए गए हैं जो लोग हंगामा कर रहे थे। कैमरे में कैद लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।