लीवर सिरोसिस की बीमारी के चलते हैदराबाद के अस्पताल में चल रहा था इलाज
प्रयागराज (राजेश शुक्ल)। प्रयागराज के मेजा विधानसभा सीट से BJP विधायक रहीं नीलम करवरिया की बीमारी के चलते निधन हो गया। उन्हें लिवर सिरोसिस की बीमारी थी। यही कारण है कि वह कुछ दिनों से हैदराबाद के निजी अस्पताल में भर्ती थीं। हालत ज्यादा गंभीर होने से डॉक्टर गुरुवार को उन्हें वेंटिलेटर पर रख दिये थे, लेकिन उनमें कोई सुधार नहीं हो रहा था। देर रात अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन की सूचना पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके आवास पर पंहुचने लगे।उनकी दो बेटियां समृद्धि व साक्षी करवरिया और एक बेटा सक्षम है।
नीलम करवरिया के पति उदयभान करवरिया पूर्व विधायक हैं और जुलाई में ही उनके पति पूर्व विधायक उदयभान करवरिया जेल से छूट कर बाहर आए थे। और जेल से निकलने के बाद सबसे पहले उन्होंने बयान दिया था की सबसे पहले वह अपनी पत्नी के इलाज पर ध्यान देंगे उसके बाद कुछ और करेंगे। उन्हें जेल से लेने के लिए खुद नीलम करवरिया गयीं थीं। इसके बाद लगातार नीलम पति उदयभान के साथ विभिन्न मंदिरों में व साधु संतों के पास जाकर आशीर्वाद ले रहीं थीं।
नीलम करवरिया 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजपी के टिकट से मेजा सीट से चुनाव लड़ीं थीं औऱ जनता ने उन्हें विधायक चुन लिया था लेकिन2022 के विधानसभा चुनाव में नीलम करवरिया को बीजेपी से फिर टिकट मिला था लेकिन वह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से चुनाव हार गई थी। इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी उन्हें टिकट मिलने की उम्मीद थी लेकिन टिकट नहीं मिल सका।