क्षेत्रीय लोगों, अभिभावकों, छात्रों, शिक्षकों एवं प्रबंधन से जुड़े लोगों में ख़ुशी
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। तहसील मेजा अंतर्गत स्थित उरूवा ब्लाक के मनुकापूरा गाँव में स्थित चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल को सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ( सी बी एस ई ) ने विद्यालय के अध्ययन-अध्यापन , भवन , प्रयोगशाला एवम् पुस्तकालय आदि की उच्चतम गुणवत्ता के आधार पर उच्चीकृत करते हुए सीनियर सेकेण्डरी लेबल ( 10+2 ) की सम्बद्धता प्रदान की है , जिसको लेकर विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों एवं क्षेत्रीय नागरिकों में ख़ुशी व्याप्त है।
अवगत करा दें कि क्षेत्र में शिक्षा का स्तर ऊँचा उठाने के उद्देश्य से रामा मेमोरियल फ़ाउंडेशन के सचिव अखिलेश मिश्र द्वारा वर्ष 2021 में चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना कर प्राथमिक स्तर पर पठन-पाठन की शुरूआत कराई गई, वर्ष 2022 में उच्च प्राथमिक स्तर फिर 2023 में सीबीएसई द्वारा विद्यालय की गुणवत्ता परक शिक्षा एवम् समस्त मानक पूरे होने के आधार पर सेकेंडरी लेबल ( 10 ) की सम्बद्धता प्रदान की गयी।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रशासक सुधाश्रु मिश्र ने बताया कि योग्य शिक्षकों, गुणवत्ता परक शिक्षा,इन्फ़्रास्ट्रक्चर, भिन्न-भिन्न विषयों की अलग-अलग प्रयोगशाला, खेल मैदान एवम् पुस्तकालय आदि की विशेष जाँच परख हेतु सीबीएसई की टीम ने 22 अगस्त को विद्यालय का गहन परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट सीबीएसई बोर्ड दिल्ली को भेजा था। जिसकी जाँच - पड़ताल एवम् परीक्षण के आधार पर सीबीएसई ने 03 सितंबर को सीनियर सेकेंडरी लेबल (10+2) की सम्बद्धता जारी किया जिसको लेकर स्कूल के बच्चों, शिक्षकों , अभिभावकों एवम् क्षेत्रीय नागरिकों में हर्ष व्याप्त है।
A website design company in Patna specializes in creating custom, user-friendly websites that cater to diverse business needs. These companies offer services such as responsive web design, e-commerce solutions, and content management systems. By focusing on aesthetics and functionality, they aim to enhance user experience and boost online engagement. With a team of skilled designers and developers, a website design company in Patna helps businesses establish a strong digital presence, attract potential customers, and achieve their marketing goals efficiently.
जवाब देंहटाएं