प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर थाना नवाबगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-11/2024 धारा-279/304(ए)/427/379 भा0द0सं0 से सम्बन्धित 06 वांछित अभियुक्त 1. पिन्टू पासी पुत्र कल्लू पासी निवासी बेलहा थाना नबाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज 2. आशीष पटेल उर्फ एसपी पुत्र स्व0 अनिल पटेल निवासी भुवनपुर सांगीपुर थाना होलागढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज 3. संदीप पटेल पुत्र रणबिजय पटेल निवासी गोहरी थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज 4. महेन्द्र कुमार सरोज पुत्र विनोद कुमार सरोज निवासी मुनौव्वरपुर थाना नबाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज 5. मंगल उर्फ विजय पटेल पुत्र रामनारायण पटेल निवासी सुल्तानपुर अकबर पण्डित का पूरा कस्तूरीपुर होलागढ़ प्रयागराज 6. साधू सरोज उर्फ राजकुमार पुत्र स्व0 शिवमूरत निवासी प्रसिद्ध का पूरा थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना नवाबगंज व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रविवार को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत मेण्डारा चौराहा स्थित कर्बला मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे/निशांदेही पर चोरी की 04 मोटर साइकिल व 01 पिकप ट्रक बरामद किये गये । उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-412/396/420/467/471 भा0द0सं0 की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर हॉइवे पर लूट-पाट की घटना कारित की जाती थी । उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि उनके रविवार को कानपुर से डिलीवरी हेतु गिरिडीह (झारखण्ड) जा रही मोटरसाइकिल से लदी ट्रक को जनपद कौशाम्बी स्थित कोखराज टोल प्लाजा के पास रुकवाकर ट्रक ड्राइवर को बंधक बना लिया गया तथा उसके साथ मारपीट की गयी जिससे उसकी मृत्यु हो गई एवं ट्रक में लदे 10 मोटरसाइकिल चुरा लिया गया । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना नवाबगंज पर दिनांक-15/01/2024 को मु0अ0सं0-11/2024 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. पिन्टू पासी पुत्र कल्लू पासी निवासी बेलहा थाना नबाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 24 वर्ष ।
2. आशीष पटेल उर्फ एसपी पुत्र स्व0 अनिल पटेल निवासी भुवनपुर सांगीपुर थाना होलागढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 22 वर्ष ।
3. संदीप पटेल पुत्र रणबिजय पटेल निवासी गोहरी थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष ।
4. महेन्द्र कुमार सरोज पुत्र विनोद कुमार सरोज निवासी मुनौव्वरपुर थाना नबाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।
5. मंगल उर्फ विजय पटेल पुत्र रामनारायण पटेल निवासी सुल्तानपुर अकबर पण्डित का पूरा कस्तूरीपुर होलागढ़ प्रयागराज, उम्र करीब 21 वर्ष ।
6. साधू सरोज उर्फ राजकुमार पुत्र स्व0 शिवमूरत निवासी प्रसिद्ध का पूरा थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।
सम्बन्धित अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0-11/2024 धारा-279/304(ए)/427/379 भा0द0सं0 व बढ़ोत्तरी धारा-412/396/420/467/471 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नेरट प्रयागराज ।
अभियुक्त पिन्टू कुमार सरोज उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0-1046/20 धारा-394/411 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-19/22 धारा-457/380/411 भा0द0सं0 थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ ।
3. मु0अ0सं0-140/22 धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ ।
4. मु0अ0सं0-23/24 धारा-379/411 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. मु0अ0सं0-11/24 धारा-279/304(ए)/427/379 भा0द0सं0 व बढ़ोत्तरी धारा-412/396/420/467/471 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नेरट प्रयागराज ।
अभियुक्त आशीष पटेल उर्फ एसपी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0-33/20 धारा-323/504/506 भा0द0सं0 व 3(2)5(ए) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट थाना होलागढ़ कमिश्नेरट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-11/2024 धारा-279/304(ए)/427/379 भा0द0सं0 व बढ़ोत्तरी धारा-412/396/420/467/471 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नेरट प्रयागराज ।
अभियुक्त संदीप पटेल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0-363/2017 धारा-392/411/419/420/506 भा0द0सं0 थाना थरवई कमिश्नेरट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-1046/20 धारा-394/411 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नेरट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0-41/24 धारा-323/498(ए)/504/506 भा0द0सं0 व ¾ डी0पी0 एक्ट थाना फाफामऊ कमिश्नेरट प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0-74/21 धारा-147/149/323/325/336/504/506 भा0द0सं0 थाना फाफामऊ कमिश्नेरट प्रयागराज ।
5. मु0अ0सं0-285/20 धारा-120(बी)/302/307/308/325/396/412 भा0द0सं0 थाना सोरांव कमिश्नेरट प्रयागराज ।
6. मु0अ0सं0-189/2024 धारा-309(3)/310(2)/317(2) भा0न्या0सं0 व धारा-3/25 आयुध अधिनियम थाना सरायइनायत कमिश्नेरट प्रयागराज ।
7. मु0अ0सं0-11/2024 धारा-279/304(ए)/427/379 भा0द0सं0 व बढ़ोत्तरी धारा-412/396/420/467/471 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नेरट प्रयागराज ।
बरामदगी का विवरण
04 मोटर साइकिल ।
01 पिकप ट्रक ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 सुखचैन तिवारी, प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 मारुति नन्दन तिवारी, चौकी प्रभारी श्रृंग्वेरपुर थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 शरद सिंह, चौकी प्रभारी लालगोपालगंज थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 नीरज सिंह कुशवाहा, चौकी प्रभारी आनापुर थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. उ0नि0 महिपाल सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. उ0नि0 राहुल कुमार, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. उ0नि0 राजन पाल, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. उ0नि0 बृजेश तिवारी, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9. उ0नि0 कुंवर गौरव सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
10. प्रशि0उ0नि0 राजकुमार, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
11. हे0का0 बृजेश सिंह, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
12. हे0का0 रविन्द्र यादव, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
13. हे0का0 अनुग्रह वर्मा, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
14. का0 समीर प्रताप सिंह, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
15. का0 पीयूष पंकज चौहान, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
16. का0 विशाल कुंवर, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
17. का0 भानू प्रताप सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
18. का0 साहब सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
19. का0 गोरेलाल, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।