मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के मेजारोड पुलिस चौकी अंतर्गत बरसैता गांव में रविवार की बीती रात अज्ञात चोरों ने बेनी प्रसाद जूनियर हाईस्कूल का ताला तोड़कर बच्चों के यूनिफॉर्म, दस्तावेज व नगदी समेत हजारों का सामान पार कर दिया। सुबह जब विद्यालय प्रबंधन को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। देखा कि ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। विद्यालय के प्रबंधक रविन्द्र कुमार शर्मा ने सोमवार को मेजारोड पुलिस चौकी में तहरीर देकर चोरी गए सामान की बरामदगी व चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रबंधक ने बताया कि चोरों द्वारा बच्चों के यूनिफॉर्म, दस्तावेज व लगभग तीन हजार रुपए नकदी चोरी कर लिया गया। तहरीर लेकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया।