चंदौली (राजेश यादव)। चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चतुर्मुखी विकास के अन्तर्गत ग्रामीण कामगारों के लिए मुफ्त में पाप कार्न मेकिंग मशीन के लिए किए गए आवेदन में चयनित अभ्यर्थियों को मशीन मुफ्त में वितरित की जाएगी। जिसके लिए 21 सितंबर को इंटरव्यू होना निर्धारित किया गया था। इच्छुक अभ्यर्थियों का जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद की अध्यक्षता में उपस्थित अनेकों संख्या में अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हुआ।