Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन पर रहेगा रूट डायवर्जन

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 सितंबर को जिले में रहेंगे। उनके आगमन के मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। यातायात प्रभारी विपिन पांडेय ने बताया कि 22 सितंबर को सुबह छह बजे से 23 सितंबर की रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश शहर की तरफ प्रतिबंधित रहेगा। इसके तहत पहले की तरह चील्ह पिकेट तिराहा, गैपुरा चौराहा, समोगरा बाईपास, बरकछा चौराहा, दोमुहिया तिराहा से भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को सुबह छह बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लालगंज की तरफ से बरकछा होते हुए पड़री की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को लालगंज टोल प्लाजा, समोगरा बाईपास व अमोई कट मार्ग पर आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा। 23 सितंबर को सुबह छह बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक वाराणसी की तरफ से वाया नरायनपुर तिराहा, दुर्गाजी मोड़ चुनार, डगमगपुर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को नरायनपुर तिराहा, दुर्गाजी मोड़ चुनार, डगमगपुर चौराहा से आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा। कार्यक्रम समाप्ति तक सोनभद्र से राजगढ़ होते हुए मड़िहान के रास्ते मिर्जापुर आने वाले भारी वाहनों को सक्तेशगढ, दुर्गाजी मोड़ चुनार जाने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा। मड़िहान से बरकछा होते हुए चुनार की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को कार्यक्रम समाप्ति तक आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर पड़री की तरफ जाने से रोका जाएगा। जनपद में वीवीआईपी आगमन व भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत पुरानी वीआईपी रोड, अमरावती चौराहा, पटेगरा नाला चौराहा, पटेगरा तिराहा मेन हाईवे, दूधनाथ तिराहा मेन हाईवे, नटवा तिराहा, बथुआ तिराहा, राबर्ट्सगंज तिराहा, पथरहिया ओवरब्रिज, बरौंधा कचार तिराहा, रोडवेज तिराहा, भरूहना चौराहा, शुक्लहा तिराहा, तहसील चौराहा, रमईपट्टी तिराहा, आबकारी तिराहा, कचहरी चौकी तिराहा, शैलेश तिराहा, जिला अस्पताल, संकटमोचन तिराहा, गांधीघाट पुलिया, डीआईजी तिराहा, समोगरा बाईपास, अमोई ग्राम कट, बरकछा यादव चौराहा, बौड़री तिराहा, दुबेपुर तिराहा आदि पर आवश्यकतानुसार हल्के वाहनों काे भी डायवर्ट किया जाएगा। 23 सितंबर को पेट्रोलियम व गैस की गाड़ियों का भी शहर क्षेत्र में सुबह छह बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad