मेजारोड, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के छठी पर मंदिरों में भजन-कीर्तन के आयोजन किए गए और छठी पर्व भी धूमधाम से मनाया गया। पूजा-अर्चना के बाद लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।
शनिवार को मेजारोड में समाजसेवी अखिलेश मिश्र के आवास पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का छठी पर्व धूमधाम से मनाया गया।
सुबह से ही भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया था। गायक ब्रह्मानंद शुक्ला एवं उनकी टीम के द्वारा सुंदर कांड सहित भजन गायन किया गया। उस दौरान बाबा तिवारी, भामे शुक्ला "समोगरनाथ", कमला पटेल, पप्पू उपाध्याय, मनीष तिवारी अध्यक्ष मेजा शिक्षक संघ, सिद्धान्त तिवारी, विद्या कांत शुक्ला, अनिल शुक्ला प्रधान, राजन मिश्रा, गुड्डू पांडेय (अधिवक्ता), राकेश द्विवेदी(अधिवक्ता), कमलेश पांडेय, सोनू शुक्ला, शिवम शुक्ल, आशु तिवारी, अवनीश द्विवेदी, राहुल मिश्रा, सूरज शुक्ला, विकाश शुक्ला, प्रशांत केशरी, प्रहलाद केशरी, श्याम बाबू गुप्ता, नागर गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।