![]() |
अनुराग पटेल |
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। दो दिन पूर्व लापता अनुराग पटेल पुत्र राजेश पटेल निवासी खानपुर (चेना का पूरा) का सुराग चुनार रेलवे स्टेशन पर मिला है।
सोमवार सुबह राजेश पटेल के मोबाइल पर सूचना आरपीएफ चुनार (मिर्जापुर) ने देते हुए बताया कि आपका लापता बच्चा ट्रेन में मिला है, जिसे सुरक्षित चुनार रेलवे स्टेशन पर रखा गया है, आकर ले जायें। सूचना मिलते ही परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। राजेश परिजनों के साथ अनुराग को लेने के लिए चुनार निकल लिए हैं।