प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुम्भ मेला 2024-25 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत शनिवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के व्यवस्थापन, कार्य योजना एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज के कैम्प कार्यालय पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, पुलिस आयुक्त प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज, पुलिस उपमहानिरीक्षक राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), मेलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला, पुलिस अधीक्षक रेलवे एवं अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में सभी संभावित परिस्थितियों में एनडीआरएफ टीमों की गतिशीलता, रणनीतिक स्थान और प्रशासनिक आवश्यकताओं के अनुसार ड्यूटी स्थान निर्धारण किये जाने के सम्बन्ध में, गंभीर एवं आपातकालीन मामलों से निपटने के लिए अस्पतालों का चिन्हीकरण तथा इन मामलों को सभालने के लिए विशेष अस्पतालों के डाक्टरों को विशेष प्रशिक्षण दिये जाने के सम्बन्ध में, किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों के लिए ग्रीन कॉरीडोर के सम्बन्ध में, महाकुम्भ मेला के दौरान एमएफआर/प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों पर आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था के सम्बन्ध में आदि प्रमुख बिन्दुओं पर वृहद समीक्षा की गयी।