मांडा,प्रयागराज (राहुल यादव)। इलाहबाद के लोकप्रिय सांसद उज्जवल रमन सिंह का शनिवार की दोपहर मांडा के आंधी चौराहे पर पहला आगमन हुआ। पूर्व प्रधान शंकर लाल यादव के नेतृत्व मे लोगो ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरव सांसद के समक्ष लोगो ने बिजली की समस्या सुनाई। लोगो ने कहा की बिल वसूली मे विभागीय अमला कोई कसर नही छोड़ रहा है। लेकिन बीते पांच दिनों से चौराहे का ट्रांसफार्मर खराब अवस्था मे पड़ा है। लोगो ने सांसद से बताय की शिकायत के बाद ट्रांसफार्मर आया। लेकिन बिजली बहाल नही हुई,फिर भी ट्रांसफार्मर जल गया। इसके अलावा बिजली के लो वोल्टेज,मनमनी कटौती की भी शिकायत की गई। जिस पर सांसद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की शीर्ष अधिकारियों से इस संबंध मे वार्ता कर जल्द ही समस्या निस्तारित कराई जाएगी। इस मौके पर सिरसा के पूर्व चेयरमैन श्यामकृष्ण यादव,दिलावर सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद मिश्र, गुलाब चंद्र, गामा प्रसाद,छोटेलाल यादव,पुष्पेंद्र वर्मा, सपा नेता संजय प्रधान साहित तमाम लोग उपस्थित रहे।