मांडा के गरेथा गाव मे तीसरे दिन भी मातम, एसीपी साहित पुलिसकर्मी के जमे पाँव
मांडा,प्रयागराज (राहुल यादव)। क्षेत्र के गरेथा निवासी संदीप सोनी उर्फ़ सोनी हत्याकांड को लेकर शनिवार दोपहर इलाहबाद के सांसद उज्जवल रमन सिंह परिजनों से मुलाक़ात करने घर पहुचें। उन्होंने मृतक के परिजनों से मिल शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की उच्चधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही हत्यारों पर कठोर कार्यवाही कराई जाएगी। उन्होंने कार्यवाही को लेकर डीसीपी विवेक चंद्र यादव से वार्ता भी किया। इसके अलावा मृतक सोनी के भाई प्रदीप सोनी ने सांसद से मामले मे उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग किया। जिस पर सांसद ने अश्वासन देते हुए परिजनों के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सपा नेता दिलावर सिंह, चेयरमैन पप्पू यादव,सपा वरिष्ठ नेता प्रेम शंकर पटेल,प्रधान विनोद मिश्रा,पूर्व प्रधान शंकर लाल यादव,पुष्पेंद्र वर्मा साहित तमाम ग्रामीण रहे। वहीं मेजा एसीपी रवी कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह भी मृतक के घर पुलिस बल के साथ डटे रहे।