Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

निजी बस को रोककर मार-पीट कर गुंडा टैक्स मांगने का आरोप

SV News

बाइक सहित दबोचे गए, किए गए पुलिस के हवाले

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा की पूर्व विधायक नीलम करवरिया के निधन के बाद उनके लखनपुर आवास पर उनका पार्थिव शरीर लाया गया। जिसको लेकर ट्रैफिक डायवर्सन किया गया था। जिसमें प्रयागराज से हलिया मिर्जापुर जा रही यात्रियों से भरी निजी बस यूपी 70 डीटी 3426 रामनगर वाया ऊंचडीह उरुवा होते हुए जा रही थी कि जैसे ही बस पट्टीनाथ राय गांव के समीप पहुंची ही थी कि दो बाइक सवार बस को रोककर कहे कि इस तरफ से बस क्यों ले जा रहे हो। बस ड्राइवर का आरोप है कि उक्त लोग गुंडा टैक्स मांगने लगे और बस रोक लिया। बस में बैठे सादे कपड़ों में एक सिपाही ने उन्हें समझाने के लिए नीचे उतरे तो उक्त लोगों ने उन्हें मार-पीट कर सिर फोड़ दिया। सिपाही ने पकड़ने की कोशिश की तो एक व्यक्ति भाग गया और एक बाइक नंबर यूपी 70 जीपी 0632 समेत दबोच लिया गया। दोनों युवक पट्टीनाथ राय गांव के ही थे। बस में बैठे यात्रियों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी है। बताया गया कि वहां आए दिन ऐसे ही अराजकतत्वों द्वारा अराजकता की जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad