मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के भटौती (सतन का पूरा) गांव में ट्रांसफार्मर पर 11 हजार वोल्टेज का तार गिर गया। जिससे घरों में हाइवोल्टेज करंट दौड़ गया और कई लोग झुलस गए। जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के भटौती (सतन का पूरा) गांव में शुक्रवार को दोपहर शंभूनाथ चतुर्वेदी के घर पर 11 हजार बोल्टेज का लाइन का तार टूटकर ट्रांसफार्मर पर पिघल कर गिर गया। जिससे कि ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने के दौरान घरों में करंट दौड़ गया।जिसमें 5 लोग घायल हो गए।घायलों में नीलेश चतुर्वेदी (11), शांति देवी (35), संध्या (20), सोनू चतुर्वेदी (35), राम सवारी चतुर्वेदी (50) वर्ष झुलस गए। घायलों को एक प्राइवेट हॉस्पिटल भीरपुर मे भर्ती कराया गया है। जहां इलाज चल रहा है। जिसमें की राम सवारी और सोनू चतुर्वेदी ठीक हैं और बाकी लोगों का इलाज चल रहा है। इस घटना से लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है।