मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। माण्डा ब्लॉक में वर्षों से पाँव जमाये ग्राम विकास अधिकारी बृजेन्द्र शुक्ला की मनमानी से परेशान माण्डा खास निवासी संजय पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि वे अपने पिता स्वर्गीय मनमोहन पाण्डेय का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए कई बार ब्लॉक के चक्कर काट चुके हैं। लेकिन माण्डा सेक्रेटरी बृजेन्द्र शुक्ला द्वारा उन्हें बारबार दौड़ाया जा रहा है। प्रार्थी ने सूरजवार्ता प्रतिनिधि को बताया कि पिछले महिने अट्ठाइस अगस्त को उनके अठ्ठासी वर्षीय पिता मनमोहन पाण्डेय का लम्बी बीमारी के चलते दौरान इलाज देहान्त हो गया था।उसके बाद उनका क्रियाकर्म निपटाने के बाद जब वे सेक्रेटरी माण्डा बृजेन्द्र शुक्ला के पास गये और सभी सत्य दस्तावेज़ों के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र के लिये आवेदन किया। लेकिन लगभग दस दिन बीत जाने के बावजूद ब्लॉक का कई बार चक्कर काटने के बाद भी प्रार्थी को अभी तक ऑफ़लाइन सर्टिफिकेट ही मिल सका है। मामले में ग्राम विकास अधिकारी बृजेन्द्र शुक्ला का कहना है कि प्रार्थी द्वारा आवेदन मिलने पर मैंने ऑफलाइन मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर दे दिया है।