मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। क्षेत्र के जगेपुर गांव स्थित श्री शिवराम इंटर कॉलेज में पांच सितंबर शिक्षक दिवस पर कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें करीब सात-आठ कवि अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए शिवराम इंटर कॉलेज के संस्थापक व प्रबंधक प्रभाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि कवि सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ केपी श्रीवास्तव विधायक प्रयागराज, अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मुनेश्वर प्रसाद मिश्र व विशिष्ट अतिथि के रुप में घंटी शुक्ला मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन कवि अशोक सिंह बेशरम करेंगे। कार्यक्रम की संयोजिका कवियत्री राधा शुक्ला रहेंगी। इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विपिन कुमार त्रिपाठी ने बताया गुरुवार पांच सितंबर शिक्षक दिवस पर दूर-दूर से आने वाले मशहूर कवि अपने सुरों का जलवा दिखाएंगे।