Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: डीलर्स मीट का आयोजन, फुटवियर डीलर्स ने जीते पुरस्कार

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के फुटवियर फर्म आकाश ट्रेडर्स, रिटेल मीट कम्पनी एक्वालाईट एशियन, एक्शन डॉट कॉम एरोब्लू सयुक्त रूप से इस साल भी सिविल लाइंस स्थित एक निजी होटल में डीलर्स मीट का खूबसूरत आयोजन किया। इस आयोजन का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदुम नारायण जायसवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का भव्य शुरूआत किया गया। कार्यक्रम में एक्वालाईट से आर. एस. एम. - यशार्थ दीप,एशियन से वी. पी. राजेश दीवान, एक्शन से जी एम. एस. के. शर्मा, एरोब्लू आर. एस. एम. गौरव श्रीवास्तव,
आकाश ट्रेडर्स से अविनाश चन्द जायसवाल, विकाश चन्द्र जायसवाल, आकाश चन्द्र जायसवाल, अनुज कुमार जायसवाल (सोनू जी), डॉ. सुभाष चन्द्र जायसवाल आदि मौजूद रहे। उस दौरान मुख्य अतिथि ने इस सफल आयोजन के लिए आकाश ट्रेडर्स सहित सभी को बधाई दी। उद्घाटन समारोह के बाद रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत हुई। जिसमें एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम आयोजित किये गए। डीलर्स मीट में आये हुए व्यापरियों के लिए विशेष पुरस्कार का आयोजन किया गया था। इस मेगा ड्रा पुरस्कार में प्रथम स्थान पर रहे खान फुटवियर कोहड़ार घाट ने मोटरसाइकिल जीता, द्वितीय पुरुस्कार में अंकित फुटवियर दहीयांवा ने वाशिंग मशीन पर अपना कब्जा जमाया। इसी तरह श्री चंद एंड कंपनी ने फ्रिज जीता और चौथे पुरस्कार के रूप में नफीस शू सेंटर ने कूलर हासिल किया। साथ ही लकी ड्रा का आयोजन किया गया जिसमें उमंग फुटवियर कटरा ने एलडी टीवी, किशन फुटवियर पट्टी ने मोबाइल फोन एवं हसन फुटवियर कोहड़ार घाट ने ओवन जीता। इस आयोजन में लगभग 300 से अधिक फुटवियर व्यापरियों ने हिस्सा लिया और पुरुष्कार जीते।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad