प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब बाल मनोविज्ञान पढ़ाया जाएगा। राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय को यह जिम्मेदारी सौंपी है। बुधवार को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बच्चों के मनोविज्ञान को समझ सकेंगी, तभी बच्चों का सही दिशा में मानसिक एवं सामाजिक विकास होगा। उन्होंने मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम को निर्देश दिए कि इस बाबत एक माह में रिपोर्ट तैयार कर राजभवन को उपलब्ध कराएं। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विचार विमर्श भी करें। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में एक लाख 82 हजार आंगनबाड़ी केंद्र है और इसे 3 लाख से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई है। दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल ने मेधावियों को 26 स्वर्ण पदक और 31940 शिक्षार्थियों को उपाधि वितरित की। उपाधि पाने वालों में 19096 पुरुष और और 12844 महिलाएं हैं।