प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) के प्रयागराज रीजन द्वारा आउटसोर्सिंग पर परिचालकों की भर्ती की जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई गई है। कुल 131 परिचालकों की भर्ती की जाएगी। रोडवेज ने इसके लिए वेबसाइट भी जारी कर दिया है। वेबसाइट http://sewayojan.up.nic.in के माध्यम से आवेदन करना होगा। आनलाइन रजिस्ट्रेशन सात सितंबर से 14 सितंबर तक होंगे। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।