स्वास्थ्य विभाग की 397 टीमें घर-घर जाएंगी, टीबी के लक्षण वाले मरीज होंगे चिह्नित
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में आज (9 सितंबर) से टीवी मरीजों की खोज के विशेष अभियान की शुरूआत हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी रोगी खोज अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर टीबी के मरीजों को चिह्नित करेंगे। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शुरू हो रहा यह अभियान 10 दिनों तक चलेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशु पांडेय ने बताया कि अभियान के लिए जनपद में कुल 397 टीमों का गठन किया गया है, प्रत्येक टीम में तीन-तीन स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। कुल 1191 कार्यकर्ता इसमें शामिल हैं जबकि 80 सुरपरवाइजर भी इसमें तैनात हैं, जो अभियान की मानिटरिंग भी करेंगे।
लक्षण मिलने पर पहले जांच फिर कराएंगे इलाज
जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. एके तिवारी ने अभियान के बारे में पूरी जानकारी दी। कहा कि किसी व्यक्ति में यदि टीबी के लक्षण मिलते हैं तो उनका डिटेल लेते हुए उनकी जांच कराई जाएगी। टीबी होने की पुष्टि के बाद टीबी की दवा शुरू हो जाएगी।
यदि दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी और बुखार आ रहा। बलगम में खून आ रहा है। लगातार वजन कम हो रहा है और भूख न लग रही हो। गले में गांठ हो जैसी समस्या है तो इन पर विशेष फोकस करते हुए उनकी जांच कराई जाएगी।
मरीजों को मिलता है 500 रुपया
जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. एके तिवारी ने बताया कि जनवरी से अगस्त माह तक 14069 मरीज नोटिफाइड हुए थे जिसमें से 366 मरीज एमडीआर टीबी से ग्रसित मिले हैं। सभी मरीजों को सरकार की ओर से प्रतिमाह 500 रुपये का भुगतान पोषण के लिए दिया जाता है।