मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। तीज व्रत के अवसर पर सेंट पीटर्स को-एजुकेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल मेजारोड प्रयागराज की प्रिंसिपल अंकिता खेरा ने उन विवाहित शिक्षिकाओं की मेहनत और लगन की सराहना की जिन्होंने इतना कठिन व्रत रखा और स्कूल में उपस्थित रहीं। उन्होंने उनके सच्चे प्रयास को उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह व्रत विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। इस दिन महिलाएं भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती हैं और उनका आशीर्वाद लेती हैं। प्रिंसिपल अंकिता खेरा ने सभी विवाहित महिलाओं को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।