मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विकास खंड मेजा के मई कलां ग्राम सभा में पंचायत निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को गांव के दबंगों ने भद्दी भद्दी गालियां देकर भगा दिया जिससे निर्माण कार्य रुक गया है। ग्राम प्रधान ने इलाकाई पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
विकास खण्ड मेजा के मई कला गांव में ब्लाक के माध्यम से बहुउद्देशीय भवन निर्माण कार्य चल रहा है। इससे जुड़े मिस्त्री और मजदूर जो पंचायत भवन में रात विश्राम कर रहे थे। पंचायत के प्रधान सुनीता सिंह ने आरोप लगाया है कि गांव के एक दबंग व्यक्ति निर्माणाधीन सीएससी पहुंचकर मजदूरों को धमकी देते हुए कहा कि कल से निर्माण स्थल पर नजर आए तो जान से जा सकते हो। प्रधान की मानें तो उन लोगों ने मजदूरों को भद्दी भद्दी गालियां दी है। प्रधान ने कोहडार चौकी पर तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। यदि पुलिस ने मामले को गम्भीरता से नहीं लेते तो पंचायत विकास कार्य बाधित होगा।