गोकशी की शिकायत पर जांच करने पहुंची पुलिस फोर्स, हिरासत में लिए गए कई लोग
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के रामबाग में गो मांस की शिकायत और वायरल वीडियो मिलने का मामला सामने आया है। इसे लेकर रविवार को भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और छानबीन करने के साथ ही कई लोगों को हिरासत में लिया। गोकशी की शिकायत के बाद पुलिस बल के साथ एसपी, एएसपी सिटी जांच करने पहुंचे हैं। पुलिस टीम की छापेमारी के दौरान लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। वहीं हिरासत में लिए जाने के दौरान महिलाओं ने पुलिस का विरोध भी किया। इसी मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने दस पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। जिससे हड़कंप मच गया।
मिर्जापुर में लापरवाही बरतने पर दस पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनन्दन सिंह ने की है। पुलिस अधीक्षक को उक्त पुलिसकर्मियों की शिकायत मिल रही थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए सोमवार को उन्होंने पदों के दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने संबंधित गंभीर आरोपों को लेकर उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव पुलिस चौकी अस्पताल थाना कोतवाली शहर, मुख्य आरक्षी मो0 अंसार पुलिस चौकी अस्पताल थाना कोतवाली शहर, मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार पुलिस चौकी अस्पताल थाना कोतवाली शहर, मुख्य आरक्षी सुधीर सहाय पुलिस चौकी अस्पताल थाना कोतवाली शहर, मुख्य आरक्षी सतीश यादव पुलिस चौकी अस्पताल थाना कोतवाली शहर, मुख्य आरक्षी संजय यादव पुलिस चौकी अस्पताल थाना कोतवाली शहर, आरक्षी प्रेम प्रकाश पुलिस चौकी अस्पताल थाना कोतवाली शहर, आरक्षी अजय गौतम पुलिस चौकी अस्पताल थाना कोतवाली शहर, उपनिरीक्षक अलहम्द स्थानीय अभिसूचना इकाई, मुख्य आरक्षी संजय सिंह स्थानीय अभिसूचना इकाई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच आसन्न की गई है।