मिर्जापुर (राजेश सिंह)। सोमवार को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुस गया। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत चौसा मोड़ बरकछा के पास एक ट्रक अनियत्रि होकर सड़क किनारे बनी दुकान में घूस गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा थाना कोतवाली देहात पुलिस व अन्य अधिकारीगण के साथ मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। उक्त घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गये। थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा घायलों के उपचार हेतु मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर भिजवाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है तथा सभी की स्थिति सामान्य है। थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मृतक उपरोक्त के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।