Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

उरुवा में नवीन पाठ्य-पुस्तक आधारित एफएलएन प्रशिक्षण का समापन

SV News

एक ही लक्ष्य निपुण हो विकासखंड उरुवा

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। बुधवार को विकासखण्ड उरुवा, प्रयागराज में सत्र 2024-25 हेतु प्रस्तावित 'नवीन पाठ्यपुस्तक आधारित एफएलएन प्रशिक्षण' का विधिवत समापन हुआ। यह प्रशिक्षण 17 जुलाई से प्रारम्भ होकर कुल पांच चक्रों के 10 बैचों से होकर 11 सितंबर को संपन्न हुआ। इन 10 बैचों में सभी 94 प्राथमिक एवं संविलियन विद्यालयों के कुल 477 शिक्षकों को प्रशिक्षित करते हुए उन्हें कक्षा 1 से कक्षा 5 में भाषा और गणित के शिक्षण हेतु विभिन्न तकनीकों, विधाओं से परिचित करवाया गया।

SV News

वहीं कक्षा 1 से कक्षा 5 की सत्र 2024-25 की शिक्षक संदर्शिका और एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ्यपुस्तकों क्रमशः सारंगी, आनंदमय गणित तथा अंग्रेजी की पाठ्यपुस्तक मृदंग पर समझ विकसित की गयी। प्रत्येक बैच में शिक्षकों को अंत में निपुण शपथ दिलाते हुए उन्हें इस सत्र में अपने विद्यालय और विकास खण्ड को निपुण बनाने हेतु संकल्पित करवाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण का वास्तविक मतलब जब हमारा विकास खंड निपुण विकास खंड होगा तभी होगा। एक ही उद्देश्य गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से है।प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद शुक्ला के सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण में तन्मयता से प्रतिभाग करने हेतु आभार प्रकट किया। बुधवार को प्रशिक्षण के अंतिम दिवस बीआरसी स्टॉफ द्वारा सभी सन्दर्भदाताओं और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया तथा सभी सन्दर्भदाताओं को अंगवस्त्रम और मोमेंटो प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad