मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। उरुवा में बीती रात एक विवाहिता ने फंदे से लटककर जान दे दी। जिससे परिजनों में रोना-पीटना मच गया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के उरुवा में मंगलवार की रात सोनी यादव (29) पत्नी महेश यादव उर्फ पवन ने कमरे में पंखे के चुल्ले से साड़ी का फंदा लगा कर जान दे दी। सुबह जब परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। मृतका महिला का मायका मांडा थाना क्षेत्र के बरहा कला गांव में है। मृतका को एक छह साल व एक चार साल का बेटा है। उसकी शादी वर्ष 2015 में हुई थी। मृतका का पति महेश यादव उर्फ पवन उरुवा में चाट और चाऊमीन का ठेला लगाकर भरण-पोषण करता था। महिला की मौत से परिवार में रोना-पीटना मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।