शिकायत लेकर चौकी पहुंचे पीड़ित की नहीं हुई सुनवाई
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के तेलियरगंज में पतंजलि स्कूल के पास खड़ी बैगन-आर कार का आगरा में चालान कर दिया गया। मोबाइल पर पांच हजार रुपये जुर्माने का संदेश देखकर कार स्वामी के होश उड़ गए। परेशान होकर वह पुलिस लाइन और बेली चाैकी पहुंचे पर सुनवाई नहीं हुई। पुलिस अधिकारियों ने मामले में हाथ खड़े करते हुए उन्हें आगरा जाने की नसीहत दे डाली।
पुलिस की ओर से लागू की गई ऑनलाइन चालान की व्यवस्था कई बार वाहन चालकों के लिए सिरदर्द साबित हो रही है। गलत चालान से परेशान वाहन चालक सुधार के लिए स्थानीय अधिकारियों और कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं। जिम्मेदारों की गलतियों का खामियाजा आम वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को झूंसी निवासी अनिक कुमार यादव के साथ हुआ, जब आगरा से उन्हें पांच हजार रुपये चालान का मोबाइल पर संदेश मिला।
उन्होंने बताया कि वो कभी आगरा गए ही नहीं और न ही गाड़ी वहां गई है। इससे बावजूद चालान कर दिया गया है। परेशान होकर वो पास स्थित बेली पुलिस चाैकी और फिर पुलिस लाइन गए, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। पुलिस वालों ने न सिर्फ उन्हें आगरा जाकर पता करने की सलाह दी, बल्कि कहा कि संभवत: इस नंबर की दूसरी गाड़ी वहां चल रही होगी। इससे पीड़ित की मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ गई। इसके बाद जब उन्होंने भेजे गए चालान से वाहन की फोटो निकलवाई तो वह बोलेरो पिकअप गाड़ी की नजर आई, जिसके वाहन नंबर में भी एक अंक का अंतर था। इसके बाद उनके जान में जान आई।