Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

एमएल पब्लिक स्कूल में हुआ नि: शुल्क नेत्र परीक्षण

sv news

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। क्षेत्र के बगहा, चौकी स्थित एम एल पब्लिक स्कूल में इंदुमती नेत्रालय मेजा रोड द्वारा स्कूल के बच्चो का निः शुल्क नेत्र परीक्षण डाक्टर दीपक शर्मा और डाक्टर दावर  शुजा के देख रेख में किया गया साथ में नेत्र परीक्षक मनीष त्रिपाठी,विष्णुकांत यादव, डी पी त्रिपाठी,शुभम दुबे भी रहे , नेत्र परीक्षण में कुछ बच्चो में अम्बलोपिया, मायोपिया, हाइपरमैट्रोपिया जैसी समस्या  पाई गई कुछ बच्चो को आंख से संबंधित छोटी समस्याओं के लिए निःशुल्क ड्रॉप और दवाएं भी दी गई स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश उपाध्याय ने  इस सराहनीय कार्य के लिए नेत्र चिकित्सालय के स्टाफ को धन्यवाद दिया । स्कूल के चेयरमैन दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने सभी बच्चो को बताया कि समय- समय पर अपने आंखों की जांच  किसी नेत्र विशेषज्ञ से जरूर ,करवाना चाहिए जिससे आंख से संबंधित गंभीर समस्याएं न होने पाए निदेशक बबिता गुप्ता ने बच्चो समय समय पर अपने  आंखों की देखभाल सही तरीके से करने की सलाह दिया इस दौरान गौरव पाण्डेय,रवि केशरी,अविनाश कन्नौजिया,नवदीप यादव,कमलेश शर्मा  भी नेत्र परीक्षण में सहयोग किए स्कूल के शिक्षक अभिरंजन गुप्ता,विपिन शुक्ला,बिजेंद्र राय,मनोज, मोहन मिश्रा,रिशु, विपुल यादव,विजय जैसल,कुलदीप शर्मा,मदन कन्नौजिया, सविता शुक्ला,मीनाक्षी यादव, रीना  यादव ,पूजा त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad