प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता पर हमले के मामले में बुधवार को विशेष न्यायालय ने बयान दर्ज कराने के लिए ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्रा समेत सभी आरोपियों को तलब किया है। एमपी एमएलए की विशेष न्यायालय के न्यायाधीश डॉ. दिनेश चंद्र शुक्ल के समक्ष मामले की सुनवाई चल रही है।
अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील वैश्य ने बताया कि आरोपियों के अधिवक्ताओं के मौजूदगी में इस मुकदमे के विवेचक एवं अभियोजन के सभी गवाहों का बयान शपथपूर्वक दर्ज कराया जा चुका है।
बता दें कि 12 जुलाई 2010 को कोतवाली थाना क्षेत्र में नंदी की हत्या करने की कोशिश की गई थी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना में सुरक्षा गार्ड राकेश मालवीय, संजय सिंह, अनुज पांडेय, प्रीतम सिंह, श्याम बाबू व नंदी से मिलने आए पत्रकार विजय प्रताप सिंह आदि घायल हो गए थे।
इलाज के दौरान विजय प्रताप सिंह एवं राकेश मालवीय की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्रा, चाका ब्लाॅक के प्रमुख रहे दिलीप मिश्रा एवं राजेश पायलट सहित 15 अभियुक्त बनाए गए हैं।