प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा गुरुवार को विकास भवन के सभागार में समस्त खंड विकास अधिकारियों की बैठक आहूत की गई है। बैठक में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी आदि अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। बैठक मैं खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रवासी मजदूरों के डाटा को सत्यापित करते हुए शीघ्र कार्य को पूर्ण किया जाय। अन्य विभाग की समीक्षा करते हुए सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये।
वहीं गुरुवार को ही मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के अध्यक्षता में विकास भवन स्थित कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में समस्त समस्त कार्यक्रम अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, लेखा सहायक (मनरेगा) के साथ एक समीक्षा बैठक आहूत की गई जिसमें अध हस्ताक्षरी द्वारा श्रमिक नियोजन मानव दिवस सृजन अच्छे कार्यों के फोटोग्राफ आदि पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।