प्रयागराज (राजेश सिंह)। कौंधियारा थाना अंतर्गत जारी बाजार में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल अनिल केशरवानी उर्फ पिन्टू की बुधवार रात लगभग 12:30 मौत हो गई। परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिये मर्चरी हाउस ले गये । गाँव में युवक के मौत की खबर पहुंची तो जारी बाजार में सन्नाटा पसरा गया। घायल व्यक्ति के मौत से परिजनों में भारी आक्रोश व्याप्त है। मृतक के परिजन मनोज केशरवानी ने बताया की मारपीट के दौरान घायल अनिल को इलाज के लिये स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वंहा इलाज के दौरान डाक्टर ने घायल व्यक्ति को वेंटिलेटर पर रखने की सलाह दिये लेकिन वेंटिलेटर न मिलने के कारण घायल व्यक्ति को पम्प के सहारे रखा गया तथा डाक्टर ने परिजनों को पम्प करने को कहा परिजन पम्प दबाते रहे लेकिन थोड़ी देर बाद ही घायल व्यक्ति की मौत हो गई।डाक्टर ने परिजनो को गुमराह करते हुये एसआरएन से बाहर निकाल दिया। परिजनो ने दोबारा इलाज के लिये शहर के एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया जहा डाक्टरों ने मृतक व्यक्ति के शव को जिंदा बताते हुये तीन दिन तक वेंटिलेटर पर रखा तीन दिन बितने के बाद इलाज के दौरान बुधवार रात 12:30 बजे उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद घर ले जाया जाये गा।