Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दांत के डाक्टर की दबंगई, मरीज परेशान; पत्रकार से की अभद्रता!

SV News

ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए डाक्टर के बिगड़े बोल - मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते!

ऐसे ही हाजिरी लगाकर करुंगा मौज, मरीज जाएं भाड़ में!

रामनगर, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दांत के डाक्टर की नियुक्ति के बाद भी दांत के डाक्टर की दबंगई का मामला सामने आया है। उक्त दांत के डाक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नहीं बैठते हैं। जिससे डेंटल की समस्या से परेशान मरीजों को दर-बदर भटकना पड़ता है। रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को एक दांत का मरीज अस्पताल में तैनात दांत के डाक्टर शशिभूषण प्रसाद को दिखाने गया तो पता चला कि डाक्टर हाजिरी लगाकर दिन भर कैंटिन में चाय पीते हुए गप्पे हांकते हैं और मरीजों से उनसे कोई मतलब नहीं है। कई मरीजों ने डाक्टर के पास जाकर अपनी समस्या बताते हैं तो उक्त डाक्टर इलाज में आना-कानी करते हैं। विरोध पर धमकी भरी बात बोल पल्ला झाड़ लेते हैं। मामले में एक हिन्दी दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार प्रेमानंद मिश्रा ने डाक्टर से कुछ जानकारी चाहा तो कैंटिन में चाय पीते हुए गप्पे लड़ाते हुए डाक्टर आग-बबूला हो गए और पत्रकार से अभद्रता करते हुए उक्त डाक्टर द्वारा धमकी दी गई कि मेरा जो करना हो कर लो। मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। क्योंकि मेरी बहुत ऊंची पहुंच है। ऐसे ही हाजिरी लगाकर मौज करुंगा। डाक्टर के इस दबंगई से दांत के मरीजों को परेशानी होती है प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने के लिए दर-बदर भटकना पड़ता है। मामले में जब अधीक्षक रामनगर से वार्ता की गई तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दे सके और कहा कि कैंटिन में जाकर दांत के डाक्टर से ही मिल लो। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त दबंग डाक्टर के आगे अधीक्षक सहित अन्य डाक्टरों की नहीं चलती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad