प्रयागराज (राजेश सिंह)। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कल्याण देवी जाकर भाजपा की पूर्व विधायक नीलम करवरिया को श्रद्धांजलि दी। उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पूर्व विधायक उदयभान करवरिया समेत परिवार के अन्य सदस्यों को ढांढस बंधाया। मेजा की पूर्व विधायक नीलम करवरिया के निधन पर बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कल्याणी देवी आवास पर पहुंचकर पूर्व विधायक को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शोक संवेदना व्यक्त किया।
इस दौरान नीलम करवरिया के पति पूर्व विधायक बारा उदयभान करवरिया को दुःख सहने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर बताया कि जनपद प्रयागराज में मेजा की पूर्व विधायक श्रीमती नीलम करवरिया के निधन की सूचना प्राप्त हुई थी। आज उनके आवास कल्याणी देवी पहुंच कर उनके स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त किया।